आज हो सकती है दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा

नयी दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने की संभावना है और इस बीच आज शुक्रवार को चुनाव आयोग की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘आयोग की बैठक हर मंगलवार और शुक्रवार को होती है तो कल पूरा आयोग बैठक करेगा. जाहिर है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 5:29 AM
नयी दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने की संभावना है और इस बीच आज शुक्रवार को चुनाव आयोग की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘आयोग की बैठक हर मंगलवार और शुक्रवार को होती है तो कल पूरा आयोग बैठक करेगा.

जाहिर है कि चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों और मतदाता सूचियों से जुडे विषयों का जायजा लेगा.’’ उन्होंने बैठक को हफ्ते में दो बार होने वाली सामान्य कवायद बताया.70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान आज होने की संभावना है.

सूत्रों ने कहा कि चुनाव का कार्यक्रम इस तरह बनाया जाएगा कि इसकी प्रक्रिया फरवरी के दूसरे सप्ताह में या ज्यादा से ज्यादा तीसरे हफ्ते में पूरी हो जाए और इसमें सीबीएसई की या अन्य वार्षिक परीक्षाएं बीच में नहीं आएं. सीबीएसई की परीक्षाएं इस साल दो मार्च से शुरु होंगी.
सूत्रों के अनुसार इस समय केवल दिल्ली में चुनाव होने हैं, इसलिए अर्धसैनिक बलों की उपलब्धता को लेकर कोई समस्या नहीं रहेगी. यहां निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के लिए सीआरपीएफ की करीब 100 कंपनियां पर्याप्त होंगी.हालांकि दिल्ली में पिछले कुछ सालों में अन्य राज्यों की तरह चुनाव में हिंसा का या बूथ पर कब्जा करने की घटनाओं का कोई इतिहास नहीं रहा है.

Next Article

Exit mobile version