जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन के बारे में जितेन्द्र सिंह ने नहीं दिया सीधा जवाब

जम्मू: प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर में राज्यपाल के शासन की संभावना के बारे में पूछे गए एक प्रश्न का सीधा जवाब न देते हुए कहा ‘‘मुझे लगता है कि इसका उत्तर राज्यपाल दे सकते हैं.’’ सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं इसके राज्य में राज्यपाल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 5:33 AM
जम्मू: प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर में राज्यपाल के शासन की संभावना के बारे में पूछे गए एक प्रश्न का सीधा जवाब न देते हुए कहा ‘‘मुझे लगता है कि इसका उत्तर राज्यपाल दे सकते हैं.’’
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं इसके राज्य में राज्यपाल का शासन लागू करने के: बारे में नहीं जानता. मेरे विचार से इसका उत्तर राज्यपाल दे सकते हैं.’’ राज्यपाल एनएन वोहरा से बीती रात उमर अब्दुल्ला ने मुलाकात कर कहा कि वह उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के दायित्व से मुक्त करें.
इसके बाद वोहरा ने राजनीतिक गतिरोध के बारे में एक रिपोर्ट केंद्र को भेजी है. सिंह से इसी के मद्देनजर सवाल पूछा गया था.
राज्य में भाजपा द्वारा गठबंधन सरकार बनाने की संभावना संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा ‘‘मैं इसके बारे में नहीं जानता. इस बारे में फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा.’’

Next Article

Exit mobile version