सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत : दुबई दौरे के दौरान शुरू हुआ था झगड़ा
नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत का मामला अब एक और नये मोड़ पर पहुंच गया है. सुनंदा पुष्कर के पति शशि थरूर के नौकर नारायण सिंह से दिल्ली पुलिस की पूछताछ में इस दंपती के संबंधों के बीच एक नयी महिला का नाम सामने आया है. इस महिला का नाम कैटी बताया […]
नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत का मामला अब एक और नये मोड़ पर पहुंच गया है. सुनंदा पुष्कर के पति शशि थरूर के नौकर नारायण सिंह से दिल्ली पुलिस की पूछताछ में इस दंपती के संबंधों के बीच एक नयी महिला का नाम सामने आया है. इस महिला का नाम कैटी बताया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि नारायण सिंह ने कहा है कि कैटी नाम की किसी महिला को लेकर इस दंपती के बीच अक्सर झगड़े हुए करते थे.
हालांकि नारायण सिंह कैटी का वास्तविक विवरण, पूरा नाम, पहचान नहीं बता पा रहा है. बताया जा रहा है कि इस दंपती के बीच कैटी को लेकर दिसंबर 2013 के दुबई दौरे के दौरान भी झगड़ा हुआ था. बाद में स्वदेश वापसी के बाद भी दोनों के बीच झगड़े का सिलसिला शुरू हो गया. इसके अलावा पूछताछ में कुछ अन्य नाम भी सामने आये हैं. अबतक मीडिया में यह खबरें थीं कि सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर के रिश्ते के खराब होने का कारण पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार थी. सुनंदा के मौत के ठीक पहले मेहर तरार से संबंधित ट्वीट विवाद मीडिया की सुर्खियां बनी थीं.
वहीं, मीडिया में इस मामले मेंसुनीलनाम के एक नये शख्स का नाम सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, सुनील नाम का शख्स सुनंदा की मौत से दो दिन पहले उनसे होटल में मिलने आया था. इस मुलाकात के अगले दिन सुनंदा व शशि थरूर ने मीडिया में एक संयुक्त बयान जारी किया. वहीं, इसके अगले दिन 17 जनवरी 2014 को उनकी होटल में रहस्यमय स्थिति में मौत हो गयी.
इधर, दिल्ली पुलिस कमीश्नर बीएस बस्सी ने फिलहाल इस मामले में मीडिया में कोई बयान जारी करने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की एसआइटी जांच कर रही है. गुरुवार को एसआइटी की टीम चाणक्यपुरी स्थित उक्त होटल में भी गयी थी.