26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ को लिखे मेरे पत्र के बाद सुनंदा के मौत की जांच में आयी तेजी : स्वामी

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की हत्या को लेकर अब नये सवाल खड़े होने लगे हैं. पुलिस ने हत्या को लेकर नये सिरे से जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अब शशि थरूर और उनके नौकरों से नये सिरे से पूछताछ की जायेगी. भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी इस […]

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की हत्या को लेकर अब नये सवाल खड़े होने लगे हैं. पुलिस ने हत्या को लेकर नये सिरे से जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अब शशि थरूर और उनके नौकरों से नये सिरे से पूछताछ की जायेगी.

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी इस मामले पर नये सवाल खड़े किये हैं. स्वामी ने कहा, उस वक्त कांग्रेस की सरकार थी इसलिए पुलिस ने भी कोई विशेष कदम नहीं उठाया. इस पूरे मामले को वो शांत करने में लगे थे. मुझे लगता है इस मामले पर तेजी से जांच होने तब शुरू हुआ जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह को मेरा पत्र मिला जिसमें मैंने पीआईएल दाखिल करने की बात लिखी थी.
इस मामले में पांच सितारा होटल( लीला पैलेस) के सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जब्त किया है. अब इस मामले पर नये सिरे से जांच होगी और हर आने जाने का पता चलेगा. होटल लीला पैलेस में तीन लोगों फर्जी पासपोर्ट के साथ रूके थे. ये तीन लोग कौन हैं इसकी भी जांच की जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस पाकिस्तान जाकर मेहर तरार से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. मौत से 16 जनवरी को सुनंदा ने अपनी मित्र नलिनी सिंह से घंटो फोन पर बात की थी और मेहर तरार और शशि थरूर के रिश्ते के विषय में बताया था.
पुलिस ने शुरुआती जांच में ही यह साफ कर दिया था कि थरूर और सुनंदा के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे. 15 जनवरी को दोनों विमान से तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आए थे. इसके बाद खबरें आयी थी कि विमान में भी दोनों लड़ते रहे थे. सुनंदा ने शशि के सभी मोबाइल फोन छीन लिए थे. आइजीआइ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सुनंदा रोते हुए शौचालय में गई थीं. इसके बाद वह अकेले टैक्सी लेकर होटल लीला पहुंचीं. वहां उन्होंने खाना-पीना छोड़ रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें