आप पार्टी ने दिलायी मोदी को वादों की याद
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री की कल होने वाली रैली से पहले भाजपा को घेरने की कोशिश करते हुए आम आदमी पार्टी ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने की घोषणा करेंगे या अपने वादे से पलट जाएंगे. पार्टी ने ट्वीट पर मोदी की रैली से पहले ‘दिल्ली आस्क […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री की कल होने वाली रैली से पहले भाजपा को घेरने की कोशिश करते हुए आम आदमी पार्टी ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने की घोषणा करेंगे या अपने वादे से पलट जाएंगे.
पार्टी ने ट्वीट पर मोदी की रैली से पहले ‘दिल्ली आस्क पीएम मोदी’ नामक अभियान शुरू किया है और लोगों से पूछा है कि प्रधानमंत्री से उनकी क्या उम्मीदें हैं?आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कई ट्वीट के जरिए पूछा है, ‘‘प्रधानमंत्री कल पहली बार (लोकसभा चुनाव के बाद) दिल्ली को संबोधित करेंगे. कल आपकी उनसे क्या उम्मीदें हैं?’’
उन्होंने कहा है, ‘‘कल मोदी जी दिल्ली को संबोधित करेंगे. उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया था. क्या वह कल इसकी घोषणा करेंगे? या इस मुद्दे पर भी भाजपा पलट जाएगी?’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में अपने चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने सहित बिजली की दरों में 30 प्रतिशत की कमी करने का वादा किया था.केजरीवाल ने कहा ‘‘चुनाव से पहले, भाजपा ने बिजली की दरों में 30 प्रतिशत कमी करने की घोषणा की थी. दिल्ली बेसब्री से उम्मीद कर रही है कि प्रधानमंत्री कल इसकी घोषणा करेंगे.’’