26th January Delhi Violence Case गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में निकाले गये ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुए हिंसा मामले में आरोपी इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने देर रात पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इकबाल सिंह को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने इकबाल सिंह को सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. अब क्राइम ब्रांच इकबाल से पूछताछ कर हिंसा में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में अपनी दलीलें रखीं और कोर्ट से 10 दिनों के रिमांड की मांग की थी. जिसके बाद कोर्ट ने इकबाल सिंह को सात दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुनवाई के दौरान जज ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि इकबाल सिंह की तरफ से कौन वकील हैं. जवाब में पुलिस ने कहा आरोपी का कोई वकील नहीं हैं. जिसपर जज ने इकबाल के लिए सरकारी वकील मुहैया करवाने के लिए कहा.
पुलिस का कहना है कि इकबाल सिंह मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है और वह पंजाब से है. सोशल मीडिया पर करीब सौ वीडियो मिले हैं और इन सभी को लेकर पूछताछ करने की जरूरत है. पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा एक बड़ी साजिश थी. पुलिस दीप सिद्धू से उसका लिंक ढूंढने का प्रयास कर रही है. जिस तरह से झंडा फहराया गया था, विशेष रस्सियां लाई गईं, विशिष्ट ट्रैक्टर बनाए गए. यह एक बड़ी साजिश है.
वहीं, समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ के उत्तरी रेंज की टीम ने इकबाल सिंह को मंगलवार रात पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. विशेष प्रकोष्ठ ने सोमवार को लाल किला हिंसा मामले में मुख्य आरोपी अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया. सिद्धू लाल किला हिंसा मामले का मुख्य साजिशकर्ता है. प्रदर्शनकारियों को भड़काने के आरोपी बूटा सिंह, सुखदेव सिंह, जजबीर सिंह और इकबाल सिंह पर 50-50 हजार रुपये का इनाम है. इनमें सिद्धू, इकबाल सिंह और सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Also Read: अवैध निर्माण मामले में कंगना रनौत का बड़ा फैसला, BMC के खिलाफ वापस ली याचिका
Upload By Samir Kumar