सोनिया पेरिस के आतंकवादी हमले पर अय्यर के बयान पर चुप्प क्यों हैं : भाजपा
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पेरिस में पत्रकारों पर हुए आतंकवादी हमले को कांग्रेस के कुछ प्रमुख नेताओं द्वारा सही ठहराए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुप्पी पर आज सवाल उठाया और विपक्षी दल से वोट बैंक की राजनीति नहीं करने को कहा. दूरसंचार मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद […]
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पेरिस में पत्रकारों पर हुए आतंकवादी हमले को कांग्रेस के कुछ प्रमुख नेताओं द्वारा सही ठहराए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुप्पी पर आज सवाल उठाया और विपक्षी दल से वोट बैंक की राजनीति नहीं करने को कहा.
दूरसंचार मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैडम सोनिया, (कांग्रेस के) जिम्मेदार हिस्सों से आ रहे इस तरह के बयानों पर आपने चुप्पी क्यों साध ली है? हम जानना चाहते हैं. यह बडा दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी निंदा करते हैं. ’’
पेरिस हमले पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर उन्होंने कहा, ‘‘यह पेरिस में पत्रकारों पर इस हमले को शर्मनाक और पागलपन ढंग से सही ठहराया जाना है.’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अय्यर वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी में उनका महत्व है, इसलिए भाजपा चाहती है कि कांग्रेस सफाई दे.
अय्यर ने कल कहा था, ‘‘ प्रतिक्रिया तो होनी ही थी. मैं समझता हूं कि जिस तरह आतंकवाद के खिलाफ लडाई चल रही है, उससे पता ही था कि ऐसी प्रतिक्रिया होगी.’’ उन्होंने कहा था, ‘‘हमें यह स्वीकार करना होगा कि 9/11 के बाद जब से आतंकवाद के खिलाफ लडाई शुरु हुई, मुसलमानों को दोषी एवं निर्दोष की पहचान किए बगैर मारा गया.
अमेरिका ने इराक और अफगानिस्तान में ऐसा किया. अब ऐसा जान पडता है कि वह सीरिया में भी ऐसा ही करेगा. अतएव बदले की कार्रवाई तो होनी ही है.’’ प्रसाद ने बटला हाउस मुठभेड पर दिग्विजय के बयान और पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के भगवा आतंकवाद जैसे बयानों के उदाहरण गिनाते हुए कहा, ‘‘हम सोनिया गांधी से पूछना चाहते हैं कि वह ऐसे बयानों पर चुप्प क्यों हैं.’’