मुठभेड़ में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का चीफ कमांडर

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने आज एक बड़ी सफलता अजिर्त करते हुए पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन के स्वयंभू चीफ कमांडर को मार गिराया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया ‘‘कुपवाड़ा में लोबर इलाके के गरेवाड गांव में पुलिस ने सेना की मदद से जैश के शीर्ष कमांडर कारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 11:08 AM

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने आज एक बड़ी सफलता अजिर्त करते हुए पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन के स्वयंभू चीफ कमांडर को मार गिराया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया ‘‘कुपवाड़ा में लोबर इलाके के गरेवाड गांव में पुलिस ने सेना की मदद से जैश के शीर्ष कमांडर कारी यासिर को मार गिराया.’’ उन्होंने बताया कि गांव में आतंकवादी के छिपे होने संबंधी खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरु किया गया.

तड़के गश्ती दल और आतंकवादी आमने-सामने हो गये और उससे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी ने गोलीबारी शुरु कर दी और इस मुठभेड़ में वह मारा गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान में स्वात घाटी के नूरीस्तान का रहने वाला यासिर वर्ष 2005 से घाटी में सक्रिय है और सजाद अफगानी के निधन के बाद से वह इस संगठन का कमांडर था. उन्होंने बताया कि वे घाटी में आतंकवाद संबंधी कई घटनाओं में शामिल रहा था.

Next Article

Exit mobile version