गुजरात आतंक टिप्पणी : सोनिया से मिले शकील अहमद

नई दिल्ली : अपने बयान पर उठे विवाद के बीच कांग्रेस नेता शकील अहमद ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. हालांकि पार्टी के नेता इस बैठक के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे है कि क्या उन्हें विवाद के बार सोनिया गांधी ने तलब किया था.वहीं, भाजपा के हमलों से अप्रभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 1:33 PM

नई दिल्ली : अपने बयान पर उठे विवाद के बीच कांग्रेस नेता शकील अहमद ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. हालांकि पार्टी के नेता इस बैठक के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे है कि क्या उन्हें विवाद के बार सोनिया गांधी ने तलब किया था.

वहीं, भाजपा के हमलों से अप्रभावित शकील अहमद ने आज मुख्य विपक्षी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह एनआईए के उस आकलन से लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है कि 2002 के गुजरात दंगों के परिणामस्वरुप आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का गठन हुआ.

अहमद की इस टिप्पणी से कांग्रेस ने अपने आप को अलग कर लिया था और कल कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा था, अभी तक यह पार्टी लाइन नहीं रही है.ट्विटर पर उनके विवादास्पद बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस को आडे हाथों लिया था और इसे चुनावी फायदा हासिल करने और 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले साम्प्रदायिकरण करने का प्रयास करार दिया था.

अहमद ने हालांकि इसे एनआईए के आकलन से लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास करार दिया है. ट्विटर पर लिखा, ‘‘ नाटकीय ढंग से भाजपा प्रवक्ताओं के शोर शराबे के कारण मेरे बयान को लेकर एनआईए के आकलन से देश का ध्यान बांटने की कोशिशें की जा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version