10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब राहुल गांधी के हाथों में होगी कांग्रेस की कमान!

नयी दिल्ली : पार्टी के अंदर उठ रही मांग के बीच कांग्रेस ने आज राहुल गांधी के सोनिया गांधी के स्थान पर पार्टी का अगला प्रमुख बनने की संभावना से इंकार नहीं किया. पार्टी प्रवक्ता शोभा ओझा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों हमारे सम्मानित नेता हैं. पार्टी का एक […]

नयी दिल्ली : पार्टी के अंदर उठ रही मांग के बीच कांग्रेस ने आज राहुल गांधी के सोनिया गांधी के स्थान पर पार्टी का अगला प्रमुख बनने की संभावना से इंकार नहीं किया.

पार्टी प्रवक्ता शोभा ओझा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों हमारे सम्मानित नेता हैं. पार्टी का एक संविधान है और संगठनात्मक चुनाव होने वाले हैं.’’ संवाददाताओं ने उनसे पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह की उस टिप्पणी के बारे में प्रतिक्रिया पूछी थी जिसमें सिंह ने कहा था कि वह इस राय के हैं कि राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने कल कहा था, ‘‘मैं लंबे समय से कहता आ रहा हूं और आज भी अपनी बात पर कायम हूं. मैं इस बात को लेकर दृढ हूं कि राहुल गांधी ने उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है और कांग्रेस नेतृत्व तथा सोनिया गांधी से मेरा अनुरोध है कि उन्हें एआईसीसी की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए.’’ सिंह से पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि राहुल गांधी को पार्टी में नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपने का समय आ गया है.राहुल गांधी की उम्र 44 साल है और वह जनवरी 2013 से पार्टी के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनकी मां 68 वर्षीय सोनिया गांधी 1998 से पार्टी की अध्यक्ष हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें