सरबजीत के कपडे और अन्य सामान पाक से लाने की मांग

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की लाहौर जेल में मारे गये भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन ने आज मांग की कि उनके भाई द्वारा जेल में की गयी मजदूरी के एवज में मिला धन और बाकी अन्य सभी सामान लौटाया जाना चाहिए. दलबीर कौर ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे से कहा कि लाहौर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 2:25 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की लाहौर जेल में मारे गये भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन ने आज मांग की कि उनके भाई द्वारा जेल में की गयी मजदूरी के एवज में मिला धन और बाकी अन्य सभी सामान लौटाया जाना चाहिए. दलबीर कौर ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे से कहा कि लाहौर की कोट लखपत जेल में रहे सरबजीत सिंह के कपडे और अन्य सामान भारत लाया जाया.

कौर ने गृह मंत्री से कहा कि सरबजीत ने लाहौर जेल में श्रम करके जो कमाया था, वह धन भी मिलना चाहिए. कौर ने शिन्दे से मुलाकात के बाद यहां संवाददाताओं को बताया कि गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरबजीत का सामान, जितनी जल्दी संभव हो, भारत लाया जाएगा.कौर ने कहा कि सरबजीत के पंजाब स्थित गांव में एक स्मारक बनाया जाना चाहिए और उसकी कमाई का धन एवं अन्य सामान वहां रखा जाये. लाहौर जेल में सरबजीत पर कुछ अन्य कैदियों ने जानलेवा हमला किया था जिसके कुछ दिन बाद उसने अस्पताल में उसने दम तोड दिया.

Next Article

Exit mobile version