नयी दिल्ली,पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि पार्टी में नरेंद्र मोदी को आगे बढ़ाने के लिए सुषमा स्वराज और अन्य नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है. सिन्हा ने कहा कि वह (मोदी) उनके आशीर्वाद और समर्थन के बिना प्रधानमंत्री नहीं बन सकते.
सिन्हा ने टीवी चैनलों से कहा, सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी और जसवंत सिंह जैसे नेता पार्टी में शुरु से हैं. अगर आप उन्हें शामिल नहीं करते, तो मुश्किल होगी. आप उन्हें दरकिनार नहीं कर सकते और बिना उनके आशीर्वाद के आप प्रधानमंत्री या इस पद के लिए उम्मीदवार नहीं चुन सकते. पिछले हफ्ते पार्टी द्वारा घोषित विभिन्न समितियों को सिन्हा ने लॉलीपॉप के समान बताया जिनमें सुषमा स्वराज, जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं को शामिल किया गया है.
उन्होंने कहा कि लेकिन उन्हें बड़े पैमाने पर नहीं देखा जा रहा है. अरुण जेटली को कुछ हद तक देखा जा सकता है लेकिन सुषमा स्वराज नहीं दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि सुषमा जिसकी हकदार हैं, वह नहीं मिला.