नयी दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने आज भाजपा को ‘आतंकवाद का प्रतीक’ करार दिया. सत्तारुढ पार्टी पहले ही शकील अहमद के बयान के कारण राजनीतिक तूफान से घिर गई है जिसमें कहा गया था कि 2002 के गुजरात दंगों के कारण आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का गठन हुआ. अब अफलज के इस बयान से नया विवाद उत्पन्न होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
मीडिया कार्यशाला से इतर अफलज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भाजपा आतंकवाद का प्रतीक है. 2002 में गुजरात में उन्होंने जो कुछ किया वह आतंकवाद से कम नहीं है.’’ वह 2002 के गुजरात दंगों के बाद इंडियन मुजाहिदीन का गठन होने की अहमद की टिप्पणी पर भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे.अफजल ने कहा, ‘‘अतांकवाद का मतलब निदरेष लोगों की हत्या और उन्हें नुकसान पहुंचाये जाने के अलावा क्या है. भाजपा ने जो किया है, उसके बारे में मैं कोई नई बात नहीं कह रहा हूं. मीडिया भी यही कहती रही है.’’ उन्होंने गुजरात दंगों को राज्य प्रायोजित आतंकवाद करार दिया.