14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयरन की गोली खाने से करीब 250 छात्राएं बीमार

जींद : जिला के नगूरां कस्बे में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयरन की गोलियां खाने से 150 छात्राएं बीमार हो गई. छात्राओं ने दवा खाने के बाद पेट में दर्द और चक्कर आने की शिकायत की.जिला शिक्षा अधिकारी संतोष ग्रोवर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों में खून की कमी को दूर […]

जींद : जिला के नगूरां कस्बे में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयरन की गोलियां खाने से 150 छात्राएं बीमार हो गई. छात्राओं ने दवा खाने के बाद पेट में दर्द और चक्कर आने की शिकायत की.जिला शिक्षा अधिकारी संतोष ग्रोवर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों में खून की कमी को दूर करने के लिए स्कूलों में छठी से 12वीं के बच्चों को आयरन की गोलियां निशुल्क वितरित की जा रही हैं. इसके तहत कल छात्राओं को आयरन की गोलियां वितरित की गई थी.

उन्होंने बताया कि इसके बाद जब छात्राएं आज सुबह स्कूल में पहुंची तो यहां प्रार्थना सभा के दौरान कई छात्राओं को पेट दर्द की शिकायत शुरु हो गई. तेज पेट दर्द के कारण कई छात्राएं प्रार्थना सभा के दौरान ही बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके बाद एक करते हुए लगभग 150 छात्राओं को पेट दर्द की शिकायत हुई. छात्राओं की हालत बिगड़ती देख तुरंत सभी छात्राओं को अस्पताल सीएचसी में ले जाया गया. छात्राओं की गंभीर हालत को देखते हुए यहां से सभी छात्राओं को उपचार के लिए जींद के सामान्य अस्पताल भेज दिया गया.

ग्रोवर ने बताया कि इसी प्रकार धमतान साहिब के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी कल छात्राओं को आयरन फॉलिक ऐसिड की गोलियां खाने को दी. ये गोलियां खाने के बाद इनकी भी हालत बिगड़ गई जिसके बाद 97 छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मे दाखिल करवाया गया. इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि सभी छात्राओं की हालत ठीक है और उपचार के बाद शाम तक सभी को छुट्टी दे दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें