गीतांजलि की मौत मामले में हरियाणा सरकार सीबीआई जांच के खिलाफ नहीं
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आज कहा कि वह गुड़गांव के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) रवनीत गर्ग की पत्नी गीतांजलि गर्ग की रहस्यमय मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के खिलाफ नहीं है. मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि अगर पीड़ित महिला के अभिभावकों की ऐसी इच्छा है तो वे मामले […]
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आज कहा कि वह गुड़गांव के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) रवनीत गर्ग की पत्नी गीतांजलि गर्ग की रहस्यमय मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के खिलाफ नहीं है. मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि अगर पीड़ित महिला के अभिभावकों की ऐसी इच्छा है तो वे मामले की सीबीआई जांच के खिलाफ नहीं हैं. गीतांजलि के परिवार ने आज मुख्यमंत्री से यहां मुलाकात की. गीतांजलि के परिवार ने आरोप लगाया था कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताडित कर रहे थे.
परिवार ने आरोप लगाया है कि पहली बेटी के जन्म के बाद से ही गीतांजलि को परेशान किया जा रहा था. दूसरी बेटी के जन्म के बाद यह काफी बढ़ गया. गीतांजलि के भाई प्रदीप अग्रवाल और पिता ओम प्रकाश ने सीजेएम का नार्को परीक्षण कराने की मांग की है. 30 वर्षीय गीतांजलि 17 जुलाई को मृत मिली थी और इस संबंध में शनिवार को रवनीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था.