इंडियन मुजाहिदीन संबंधी बयान पर भाजपा का कांग्रेस पर निशाना

नयी दिल्लीः इंडियन मुजाहिदीन के गठन के बाबत कांग्रेस नेता शकील अहमद के बयान से पैदा हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. भाजपा ने आज अहमद के बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह वोट पाने के लिए आतंक का इस्तेमाल कर रही है और सवाल किया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 10:32 PM

नयी दिल्लीः इंडियन मुजाहिदीन के गठन के बाबत कांग्रेस नेता शकील अहमद के बयान से पैदा हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. भाजपा ने आज अहमद के बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह वोट पाने के लिए आतंक का इस्तेमाल कर रही है और सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा राहुल गांधी भी ऐसे विचारों का समर्थन करते हैं.

गौरतलब
है कि अहमद ने पिछले दिनों माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटरपर लिखा था कि 2002 के गुजरात दंगों की वजह से इंडियन मुजाहिदीन का गठन हुआ. बहरहाल, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रहमान खान और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अहमद के बयान का समर्थन किया. विवाद पैदा होने के बाद आज अहमद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.

माना जा रहा है कि सोनिया से मुलाकात के दौरान अहमद ने अपना पक्ष रखा. अहमद ने भाजपा पर आरोप भी लगाया कि वह इंडियन मुजाहिदीन के गठन पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टिप्पणियों से देश का ध्यान भटका रही है.

अहमद ने ट्विटर पर लिखा, होहल्ला मचाकर भाजपा प्रवक्ता एनआईए की टिप्पणियों से देश का ध्यान भटकाने की खातिर मेरे बयान का इस्तेमाल कर रहे हैं. कांग्रेस में भी अहमद के विवादित बयान को सही नहीं माना गया और कल पार्टी ने उनके बयान से दूरी बना ली थी.

Next Article

Exit mobile version