पेरिस हमले पर प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की फोन पर बात

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस में एक व्यंग्य पत्रिका के दफ्तर पर हुए आतंकी हमले के संदर्भ में आज फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से बात की और भारत-फ्रांस आतंकवाद विरोधी सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई. फ्रांस के राष्ट्रपति से फोन पर हुई बात के दौरान प्रधानमंत्री ने पेरिस में हुए आतंकी हमले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 10:40 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस में एक व्यंग्य पत्रिका के दफ्तर पर हुए आतंकी हमले के संदर्भ में आज फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से बात की और भारत-फ्रांस आतंकवाद विरोधी सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई. फ्रांस के राष्ट्रपति से फोन पर हुई बात के दौरान प्रधानमंत्री ने पेरिस में हुए आतंकी हमले की कडी निंदा की और विश्वास जताया कि राष्ट्रपति और फ्रांस की जनता दुख की इस घडी से उबरेंगे तथा इस चुनौती का धैर्य से मुकाबला करेंगे.

मोदी ने इस बातचीत में भारत की ओर से संवेदनाएं प्रकट कीं और फ्रांस के साथ एकजुटता दर्शायी. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री ने आतंकवाद विरोधी सहयोग को दोनों देशों के बीच सामरिक संबंधों का प्रमुख तत्व बताते हुए विश्वास जताया कि फ्रांस आतंकवादी शक्तियों से निपटने में सफल होगा.’

इसके अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति ने उनके देश के साथ भारत की जनता, सरकार, राजनीतिक दलों और मीडिया द्वारा एकजुटता दर्शाने के लिए मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र से ऐसा समर्थन मिलने के फ्रांस के लिए बहुत मायने हैं. फ्रांस में पिछले 50 सालों में अब तक हुए सबसे नृशंस आतंकी हमले में इस्लामी उग्रवादियों ने बुधवार को पेरिस की शार्ली हेब्दो पत्रिका के कार्यालय पर हमला करके 12 लोगों की हत्या कर दी थी. ओलांद ने कहा कि वह इस साल प्रधानमंत्री की फ्रांस में मेजबानी करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version