महाराष्ट्र में फड़नवीस सरकार की पहल पर जनता की शिकायतों के लिए बनेगा वेब पोर्टल

मुंबई : राज्य में आरटीआइ आवेदनों के लिए ऑनलाइन सेवा शुरु होने के बाद, जनता की शिकायतों का समाधान और सहभागी शासन शुरु करने के लिए महाराष्ट्र सरकार 26 जनवरी से ‘आपले सरकार’ (आपकी सरकार) नामक एक वेब पोर्टल शुरु करने के बारे में विचार कर रही है. राज्य सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) विभाग के प्रधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 12:08 PM
मुंबई : राज्य में आरटीआइ आवेदनों के लिए ऑनलाइन सेवा शुरु होने के बाद, जनता की शिकायतों का समाधान और सहभागी शासन शुरु करने के लिए महाराष्ट्र सरकार 26 जनवरी से ‘आपले सरकार’ (आपकी सरकार) नामक एक वेब पोर्टल शुरु करने के बारे में विचार कर रही है.
राज्य सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) विभाग के प्रधान सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया, हमलोग महाराष्ट्र शासन में सहभागिता चाहते हैं, जहां पर जनता अपने नीतियों या अपनी चिंताओं को वेबसाइट पर जारी कर सलाह दे सकती है. उन्होंने बताया, सुझाव या शिकायतों को केवल मुख्यमंत्री तक सीमित नहीं किया जाएगा. सभी विभाग के मंत्रियों तक इस पोर्टल के जरिए अपनी बात पहुंचायी जा सकेगी.
अधिकारी ने बताया कि इस वेबसाइट को शुरु करने के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि दूर-दराज के लोगों को सचिवालय और संबंधित विभागों के मंत्रियों या सचिवों से मिलने के लिए यात्रा नहीं करनी पड़े.
अग्रवाल ने कहा, अब लोग मंत्रालयों (राज्य सचिवालयों) से जुड़ी अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकेंगी. जल्द ही हम लोग जिला कलक्टरों और निचले स्तरों को भी इसमें जोड़ेंगे, जिससे लोग अपने घरों में बैठ कर आराम से इनसे बात कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version