12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में ठंड का प्रकोप जारी

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज ठंड का प्रकोप जारी रहा और सुबह के दौरान कोहरे के कारण उत्तर आने जाने वाली 59 ट्रेनों के परिचालन में परेशानी हुयी. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में घने […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज ठंड का प्रकोप जारी रहा और सुबह के दौरान कोहरे के कारण उत्तर आने जाने वाली 59 ट्रेनों के परिचालन में परेशानी हुयी. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे का असर रहा और आठ बज कर 30 मिनट तक दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गयी. घने कोहरे के कारण राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी कई प्रमुख गाडियों सहित 59 ट्रेनें कई घंटे विलंब से चल रही हैं. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण उत्तर आने जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही हैं.
हालांकि, हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान परिचालन सुचारु रुप से जारी है. मौसम अधिकारी ने अनुमान व्यक्त किया कि दोपहर के बाद आसमान में आंशिक रुप से बादल छाये रहेंगे और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब बना रहेगा.
कल का अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें