भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बोले, काले धन को वापस लाना बहुत जटिल विषय
नयी दिल्ली: काले धन के मुद्दे पर घिरी भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि इस मामले में कार्रवाई करने में अंतरराष्ट्रीय संधियों के आडे आने के कारण यह जटिल विषय है. लेकिन इन अंतरराष्ट्रीय संधियों का समाधान निकालने के बाद अपराधियों को उचित सजा दी जाएगी. उन्होंने संसद में महत्वपूर्ण विधेयकों को […]
नयी दिल्ली: काले धन के मुद्दे पर घिरी भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि इस मामले में कार्रवाई करने में अंतरराष्ट्रीय संधियों के आडे आने के कारण यह जटिल विषय है. लेकिन इन अंतरराष्ट्रीय संधियों का समाधान निकालने के बाद अपराधियों को उचित सजा दी जाएगी.
उन्होंने संसद में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित नहीं होने देने के लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को विकास के रास्ते पर बढने से रोकने की उनकी सारी कोशिशें बेकार साबित होंगी.
शाह ने दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘काला धन वापस लाना बहुत जटिल विषय है. विदेशों में जमा काला धन वापस लाना केवल भारत के हाथों में नहीं है क्योंकि कई अंतरराष्ट्रीय संधिया आडे आ रहीं हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में काले धन के मुद्दे पर माहौल बनाया है और इस समस्या से निपटने के लिए अनेक देशों के बीच आम सहमति बनाई है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि एक बार अंतरराष्ट्रीय संधियों का समाधान निकाल लिया जाए तो भाजपा अपराधियों को उचित सजा देने में सफल होगी.’’
शाह ने कहा कि भाजपा नीत सरकार ने सत्ता में आते ही कैबिनेट की पहली बैठक में काले धन पर एसआईटी का गठन किया गया और उसे 700 खाताधारकों के नाम बताये.पिछली सरकार ने विगत कई वषों तक यह काम नहीं किया.
संसद में अवरोध पैदा करने और प्रमुख विधेयकों को पारित नहीं होने देने को लेकर विपक्ष को आडे हाथ लेते हुए शाह ने कहा, ‘‘अगर विपक्ष सोचता है कि वह राज्यसभा को बाधित करके विकास के एजेंडे को रोक सकता है तो वे गलत हैं.’’ उन्होंने दिल्ली की जनता का आह्वान किया कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी के विजय रथ को आगे बढाएं और जीत दिलाएं.
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उसने झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है.