Loading election data...

भाजपा ने की कुरैशी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाये जाने की मांग

जालंधर: बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी के कथित ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आज यहां कहा है कि उन्हें या तो देश से निकाल देना चाहिए या फिर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाया जाना चाहिए. भाजपा की वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांता चावला ने आज यहां बयान जारी करके मांग की, ‘‘हाजी याकूब कुरैशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 5:14 PM

जालंधर: बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी के कथित ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आज यहां कहा है कि उन्हें या तो देश से निकाल देना चाहिए या फिर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाया जाना चाहिए.

भाजपा की वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांता चावला ने आज यहां बयान जारी करके मांग की, ‘‘हाजी याकूब कुरैशी के इस अमानवीय बयान के लिए सरकार को उन्हें देश निकाला दे देना चाहिए या फिर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाया जाना चाहिए.’’ भाजपा की पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह बडा आश्चर्यजनक है कि कुरैशी को अब तक जेल नहीं भेजा गया है क्योंकि उनका यह बयान मुल्क की छवि को भी दागदार करने वाला है.’’ गौरतलब है कि फ्रांस की एक पत्रिका ‘शार्ली एब्दो’ के पेरिस स्थित आफिस में आतंकियों ने हाल ही में हमला कर 12 लोगों की हत्या कर दी थी.
इस हमले को कथित रुप से उचित करार देते हुए उत्तर प्रदेश में मंत्री रह चुके कुरैशी ने बुधवार को कथित तौर पर कहा था कि जो भी व्यक्ति या संगठन आगे आकर इस हमले की जिम्मेदारी लेगा उसे 51 करोड रुपये का ईनाम दिया जाएगा. हालांकि, बाद में कुरैशी ने कहा था कि उनके बयानों को तोड-मरोड कर पेश किया गया है लेकिन हमले को उचित करार देने से उन्होंने इंकार नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version