नयी दिल्लीः सीबीआई ने रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के एक साल बाद इस मामले की जांच अपने हाथों में ली है.
जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से मामले को अधिसूचित किए जाने के बाद सीबीआई ने बिहार पुलिस में दर्ज प्राथमिकी को लेकर जांच आरंभ कर दी.
सूत्रों का कहना है कि बिहार सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी. मुखिया की हत्या पिछले साल हुई थी, लेकिन कुछ तकनीकी मुद्दों की वजह से जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को लेने में समय लग गया.
रणवीर सेना के प्रमुख की पिछले साल एक जून को बिहार के भोजपुर जिले के खोपिरा गांव में हत्या कर दी गई थी.