स्टालिन के इशारे पर हुई थी नेताजी की हत्या : सुब्रमण्यम स्वामी
कोलकाता: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत वर्ष 1948 में ताइवान में विमान हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि सोवियत संघ के नेता जोसेफ स्टालिन के इशारे पर उनकी हत्या की गयी थी. कहा कि गुप्त दस्तावेजों को सार्वजनिक करने से ब्रिटेन और रूस से भारत के […]
कोलकाता: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत वर्ष 1948 में ताइवान में विमान हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि सोवियत संघ के नेता जोसेफ स्टालिन के इशारे पर उनकी हत्या की गयी थी. कहा कि गुप्त दस्तावेजों को सार्वजनिक करने से ब्रिटेन और रूस से भारत के रिश्ते में खटास आयेगी. इस मुद्दे को वह पीएम नरेंद्र मोदी के सामने उठायेंगे.
स्वामी ने कहा कि हमारे पास मौजूद दस्तावेजों के मुताबिक मौत को धता बता कर बोस चीन के मंचूरिया पहुंचे थे, जो उस समय रूस के कब्जे में था. उन्हें उम्मीद थी कि रूस उनकी मदद करेगा, लेकिन स्टालिन ने साइबेरिया की एक जेल में उन्हें कैद कर दिया और 1953 में किसी समय या तो उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया गया या उनका दम घोंट दिया गया. कहा कि अमेरिका ने नेताजी के मामले की जांच करनेवाले मुखर्जी आयोग को लिखा था कि किसी विमान हादसे का कोई रिकॉर्ड नहीं है. ताइवान के किसी अस्पताल में जले हुए शव का भी कोई रिकॉर्ड नहीं है. नेताजी 1947 में जीवित थे और नेहरू इस बारे में जानते थे.