कम्प्यूटर टेबलेट आधारित स्वास्थ्य रिपोर्टिंग प्रणाली का शुभारंभ

रायपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में कम्यूटर टेबलेट आधारित स्वास्थ्य रिपोर्टिंग प्रणाली का शुभारंभ किया. नड्डा ने कहा कि इस प्रणाली को पूरे देश में लागू किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने छत्तीसगढ सरकार द्वारा माताओं और बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:10 PM
रायपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में कम्यूटर टेबलेट आधारित स्वास्थ्य रिपोर्टिंग प्रणाली का शुभारंभ किया. नड्डा ने कहा कि इस प्रणाली को पूरे देश में लागू किया जाएगा.
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने छत्तीसगढ सरकार द्वारा माताओं और बच्चों की सेहत से संबंधित आंकडों के संकलन के लिए तैयार की गई कम्प्यूटर टेबलेट आधारित स्वास्थ्य रिपोर्टिंग प्रणाली की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ की इस प्रणाली को मॉडल के रुप में पूरे देश में लागू किया जाएगा. नड्डा ने आज यहां इस प्रणाली का शुभारंभ किया. नड्डा ने इस दौरान राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में प्रथम चरण में इस प्रणाली पर अमल के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (ए.एन.एम.) को कम्प्यूटर टेबलेट वितरित किए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह स्वास्थ्य संबंधी सूचनाएं संकलित करने की एक महत्वाकांक्षी योजना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता डिजिटल इंडिया और ई-गवर्नेस लागू करने की है. इस दिशा में छत्तीसगढ सरकार की यह अच्छी शुरुआत है.
नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी सूचनाएं संकलित करने के लिए अनेक परम्परागत साधन हैं, लेकिन नई तकनीक के साथ छत्तीसगढ की टेबलेट आधारित सूचनाएं संकलित करने की यह योजना निश्चित रुप से कारगर होगी. इस योजना की सफलता के आधार पर इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा और अन्य राज्यों के लिए भी इसे अनिवार्य किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टेबलेट आधारित सूचना प्रणाली से सूचनाएं त्वरित रुप से प्राप्त हो सकेंगी. इससे संचालनालय स्तर पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बेहतर मॉनीटरिंग हो सकेगी. यह प्रणाली इस दृष्टि से भी उपयोगी है कि इसमें पूरे परिवार की स्वास्थ्य सूचनाएं एक साथ उपलब्ध होंगी और इसके आधार पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कारगर कदम उठाए जा सकेंगे.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए किलकारी योजना शुरु की गई है. जिसमें आडियो के माध्यम से माताओं को नवजात शिशुओं की देखभाल और उनके टीकाकरण आदि की जानकारी दी जाती है. छत्तीसगढ की टेबलेट आधारित योजना को भी भारत सरकार की किलकारी योजना से जोडकर इस पूरी प्रणाली को और बेहतर और प्रभावी बनाया जाएगा.अधिकारियों ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में इस योजना के तहत राज्य के शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 380 एएनएम को कम्प्यूटर टेबलेट दिए जा रहे हैं.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने बताया कि टेबलेट आधारित सूचना प्रणाली के साफ्टवेयर का निर्माण एन.आई.सी. द्वारा किया गया है. इसमें प्रमुख रुप से स्वास्थ्य जागरुकता, स्वास्थ्य देखभाल, जननी सुरक्षा योजना की राशि को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. इस टेबलेट का उपयोग टेलीमेडिशिन के रुप में भी उपयोग किया जा सकेगा.
उन्होंने बताया कि ए.एन.एन. कम्प्यूटर टेबलेट में एक रजिस्टर तैयार करेंगी, जिसमें पूरे परिवार का स्वास्थ्य संबंधी डाटा उपलब्ध होगा. इस डाटा को संचालनालय के केंद्रीय सर्वर में भेजा जाएगा. इसी आधार पर उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जाएगी. इस प्रणाली को मितानिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए भी उपयोग किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version