19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे और कुछ नहीं कहना: थरुर

कोच्चि: कांग्रेस नेता शशि थरुर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय ढंग से मौत की जांच करने के पुलिस के तरीके को लेकर चिंता जताने के एक दिन बाद आज कहा कि उन्होंने मामले को लेकर गुरुवयूर में जो कुछ भी सार्वजनिक रुप से कहा था, उसके अलावा उन्हें कुछ भी नहीं कहना है. […]

कोच्चि: कांग्रेस नेता शशि थरुर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय ढंग से मौत की जांच करने के पुलिस के तरीके को लेकर चिंता जताने के एक दिन बाद आज कहा कि उन्होंने मामले को लेकर गुरुवयूर में जो कुछ भी सार्वजनिक रुप से कहा था, उसके अलावा उन्हें कुछ भी नहीं कहना है.

थरुर पास के फोर्ट कोच्चि के एस्पिनवाल में कला समारोह बिनाले के आयोजन स्थल आये थे. वहां संवाददाताओं ने उनसे सुनंदा की गत वर्ष 17 जनवरी को हुई मौत के सिलसिले में पुलिस की ओर से दर्ज किये गए हत्या के मामले के बारे में पूछा.थरुर ने कहा, ‘‘आपके के लिए अन्य मामलों पर समय नष्ट करना व्यर्थ है. मैंने कल गुरुवयूर में जो कुछ कहा वह बहुत स्पष्ट था. मुझे उसके अलावा और कुछ भी नहीं कहना और आप मुझसे और कुछ नहीं कहलवा सकते.’’
उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मीडिया की कला में रुचि देखकर बहुत प्रसन्नता हुई.उन्होंने कहा, ‘‘कृपया आप जो कोई सवाल पूछना चाहते हैं वह पुलिस से पूछें और यदि आपको लगता है कि आप हत्यारे को जानते हैं तो कृपया उसकी जानकारी जाकर पुलिस को दे दें. मुझे और कुछ भी नहीं कहना.’’
थरुर बिनाले के पहले संस्करण दो वर्ष पहले आये थे. थरुर ने कहा कि उन्होंने इस बार भी कला कार्यक्रम में आने की योजना बनायी थी. उन्होंने कहा कि भारत में इस तरह का यह एकमात्र आयोजन है और मैं हमेशा ही इसमें हिस्सा लेने की योजना बनाता हूं. मैं वास्तव में इसके लिए ही यहां पर हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें