सत्ता में आए तो भारत के साथ संबंध और मजबूत करेंगे: कैमरन

लंदन : भारत को विश्व की उभरती शक्तियों में से एक बताते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में अगला चरण ‘‘बेहद उत्साहजनक’’ होगा और अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंध बनाएगी. कैमरन ने ‘एशियन लाइट’ अखबार के दफ्तर का दौरा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:21 PM

लंदन : भारत को विश्व की उभरती शक्तियों में से एक बताते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में अगला चरण ‘‘बेहद उत्साहजनक’’ होगा और अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंध बनाएगी.

कैमरन ने ‘एशियन लाइट’ अखबार के दफ्तर का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘भारत विश्व की उभरती शक्तियों में से एक है, हमें एक साथ मिलकर काम करने का प्रयास करना चाहिए.’’कैमरन ने कहा, ‘‘भारत के साथ संबंध अब काफी मजबूत हैं. भारत यूरोप में कहीं अन्य की तुलना में ब्रिटेन में ज्यादा निवेश करता है और मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद से इसमें पांच अरब पाउंड की बढोत्तरी हुई है.’’
इस सप्ताह इस अखबार के दफ्तर के दौरान कैमरन ने कहा, ‘‘(मई में होने वाले आम चुनावों में अगर ब्रिटेन में उनकी सरकार आती है तो) नई सरकार भारत के साथ आर्थिक संबंध और मजबूत करेगी खासकर आधारभूत ढांचों, स्मार्ट सिटी, आर्थिक विकास बढाने के क्षेत्रों में.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन और भारत को आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसी हमारे समय की चुनौतियों की साझा विदेश नीति के लिए काम करना चाहिए.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ब्रिटेन में अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर आशान्वित हैं.उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि इसमें बहुत लंबा समय नहीं लगेगा. मुझे लगता है कि (द्विपक्षीय संबंधों में) अगला चरण बहुत उत्साजनक रहेगा.’’

Next Article

Exit mobile version