झारखंड के मुख्यमंत्री ने की पर्यावरण मंत्री जावडेकर से मुलाकात

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज झारखंड को विकास के लिए हरसंभव सहायता देने का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य, खास कर लंबे समय से पर्यावरण अनुमति के लिए लंबित विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी मिलने के बाद तेज गति से कार्य करे. यह आश्वासन मुख्यमंत्री रघुवर दास को दिया गया जब उन्होंने पर्यावरण मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:59 PM

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज झारखंड को विकास के लिए हरसंभव सहायता देने का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य, खास कर लंबे समय से पर्यावरण अनुमति के लिए लंबित विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी मिलने के बाद तेज गति से कार्य करे.

यह आश्वासन मुख्यमंत्री रघुवर दास को दिया गया जब उन्होंने पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर से यहां मुलाकात की और राज्य से संबंधित विभिन्न पर्यावरण मुद्दों पर चर्चा की.
बाद में जावडेकर ने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न होने के बावजूद झारखंड में, बीते 12 साल से राजनीतिक अस्थिरता के कारण राज्य का विकास उस तरह नहीं हो पाया जिस तरह होना था. उन्होंने कहा कि राज्य को विकास के रास्ते पर लाने के लिए मुख्यमंत्री प्रतिबद्ध हैं.
जावडेकर ने कहा ‘‘हमने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. झारखंड में बीते सात माह में केंद्र ने 45 से अधिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है. मैंने इन परियोजनाओं की सूची उन्हें (दास को) दी है. अगर वह उन पर काम करते हैं तो राज्य के विकास का नया रास्ता खुलेगा. मुझे पुरा विश्वास है कि यह जल्द ही होगा.’’दास यहां भाजपा की रैली में शामिल होने आए थे.

Next Article

Exit mobile version