श्री श्री रविशंकर ने कहा, धर्मांतरण किसी भी धर्म में नहीं होना चाहिए
मुम्बई : आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने आज यह दावा करते हुए धर्मांतरण को प्रतिबंधित करने के लिए कानून की वकालत की कि विहिप के ‘घर वापसी’ कार्यक्रम से संबंधित विवाद की ‘‘प्रकृति राजनीतिक और केवल संसद तक सीमित’’ है. रविशंकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘धर्मांतरण किसी भी धर्म में नहीं […]
मुम्बई : आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने आज यह दावा करते हुए धर्मांतरण को प्रतिबंधित करने के लिए कानून की वकालत की कि विहिप के ‘घर वापसी’ कार्यक्रम से संबंधित विवाद की ‘‘प्रकृति राजनीतिक और केवल संसद तक सीमित’’ है.
रविशंकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘धर्मांतरण किसी भी धर्म में नहीं होना चाहिए. प्रलोभन के जरिये धर्मांतरण के कई उदाहरण है. इस पर रोक लगनी चाहिए और इस उद्देश्य के लिए एक कानून बनना चाहिए.’’
हाल में धार्मिक ध्रुवीकरण के उद्देश्य से विवादास्पद बयानों की बाढ आने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर रविशंकर ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां ऐसे व्यक्तियों द्वारा की जाती हैं जो पत्रकारों की मानसिकता को समझते हैं.