गांधीनगर : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस बात से बहुत ‘‘उत्साहित’’ हैं कि वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने वाले हैं.
Advertisement
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने को लेकर ‘‘उत्साहित’’ हैं ओबामा : कैरी
गांधीनगर : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस बात से बहुत ‘‘उत्साहित’’ हैं कि वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने वाले हैं. सातवें ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ में कैरी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ओबामा बहुत […]
सातवें ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ में कैरी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ओबामा बहुत उत्साहित हैं और इस तथ्य से विशेषकर प्रसन्न हैं कि वह गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे.’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि के रुप में अमेरिकी राष्ट्रपति को आमंत्रित किया और ओबामा ने इस निमंत्रण को स्वीकार किया.
कैरी ने कहा, ‘‘और वह पद पर रहते हुए दो बार भारत का दौरा करने वाले भी पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे.’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह बात स्पष्ट कर दूं कि हम दोनों देशों द्वारा साझा किये जाने वाले मूल्यों में विश्वास करते हैं.’’पिछले साल गणतंत्र दिवस समारोहों के मुख्य अतिथि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे थे.मोदी ने सितंबर में अमेरिका के दौरे के समय ओबामा से मुलाकात की थी और इसके बाद दोनों नेताओं ने फोन पर भी बात की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement