विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास लेंगे मिसबाह

कराची: पाकिस्तान के टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक ने पीसीबी को औपचारिक तौर पर बता दिया है कि वह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के बाद 50 ओवरों के प्रारुप में खेलना बंद कर देंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी )के एक शीर्ष अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:11 PM

कराची: पाकिस्तान के टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक ने पीसीबी को औपचारिक तौर पर बता दिया है कि वह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के बाद 50 ओवरों के प्रारुप में खेलना बंद कर देंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी )के एक शीर्ष अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि मिसबाह ने बोर्ड अध्यक्ष को बताया है कि वह स्वयं नहीं बल्कि बोर्ड के जरिये वनडे से संन्यास की घोषणा करना चाहते हैं.
अधिकारी ने कहा, ‘‘शाहिद अफरीदी ने खुद ही घोषणा की थी कि वह विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेंगे लेकिन मिसबाह ने इससे उलट कहा है कि वह वह बोर्ड के जरिये यह घोषणा करना चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा कि मिसबाह टेस्ट मैच खेलना जारी रखना चाहते हैं लेकिन वनडे में नहीं खेलना चाहते हैं.
अधिकारी ने कहा, ‘‘वह इस साल श्रीलंका, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखलाओं में पाकिस्तान की अगुवाई करने के इच्छुक हैं.’’ मिसबाह 2010 से पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान और 2011 से वनडे कप्तान हैं.

Next Article

Exit mobile version