गांधीनगर : आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि इस खतरे को समाप्त करने के लिए सभी मानवतावादी ताकतों के हाथ मिलाने का समय आ गया है.यहां हो रहे तीन दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के हिस्से के तौर पर आज शाम आयोजित सीइओ कॉन्क्लेव में मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए एक खतरा है.
उन्होंने कहा, ‘‘समय आ गया है जब आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए सभी मानवतावादी ताकतें एकजुट हों.’’ मोदी की टिप्पणियां ऐसे दिन आईं जब पेरिस में 40 से अधिक वैश्विक नेताओं ने एकता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और तीन दिन हुए आतंकी हमलों में मारे गए 17 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए हुई रैली में शिरकत की. इन हमलों में व्यंग्य समाचार पत्रिका शार्ली हेब्दो के कार्यालय पर हुआ हमला भी शामिल है.
आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की जरूरत पर जोर देते हुए मोदी ने कहा ‘‘इसके लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘उत्पाद जरूरतमंद लोगों के पास पहुंचने चाहिए न कि आतंकवादियों के पास.’’ प्रधानमंत्री ने सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए अमेरिका और कनाडा के नेताओं के साथ, आतंकवाद से निबटने में सहयोग पर भी चर्चा की.