सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत : थरूर पहुंचे दिल्ली, पुलिस अभी नहीं करेगी पूछताछ
नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत के मामले में जांच के गति पकड़ने के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर आज राष्ट्रीय राजधानी लौट आए और कहा कि अपनी पत्नी की मौत के मामले की जांच में सहयोग करना उनका कर्तव्य है. उधर, दिल्ली पुलिस ने कहा कि फिलहाल वह उनसे पूछताछ नहीं करेगी.कोच्चि […]
नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत के मामले में जांच के गति पकड़ने के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर आज राष्ट्रीय राजधानी लौट आए और कहा कि अपनी पत्नी की मौत के मामले की जांच में सहयोग करना उनका कर्तव्य है. उधर, दिल्ली पुलिस ने कहा कि फिलहाल वह उनसे पूछताछ नहीं करेगी.कोच्चि से विमान से दिल्ली लौटने के दौरान थरूर ने कहा, ‘‘पुलिस जांच में सहयोग करना और किसी भी तरीके से इसे कमजोर नहीं करना मेरा कर्तव्य है.’’ थरूर गुरवायूर में आयुर्वेदिक इलाज कराने के लिए एक पखवाड़ा लंबे अपने प्रवास के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौटे हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज कहा कि वे फिलहाल थरूर से पूछताछ करने नहीं जा रहे हैं क्योंकि वे पहले मामले से जुड़े अन्य सभी लोगों का परीक्षण और उपलब्ध साक्ष्यों पर गौर करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हमें उनसे कोई सरोकार नहीं है. हम होटल के कर्मचारी समेत उनके सहायकों और अन्य लोगों से पूछताछ करना चाहेंगे. हम मामले में प्रासंगिक सभी उपलब्ध सामग्रियों का मिलान करना चाहेंगे और उसके बाद थरूर इस मुद्दे पर परीक्षण करने का फैसला करेंगे.’’ जांच से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हम अमेरिका या ब्रिटेन की प्रयोगशाला में विसरा के नमूने भेजने के लिए सीआरपीसी की धाराओं के तहत स्थानीय अदालत में अनुरोध पत्र दायर करेंगे. इससे यह निर्धारण किया जाएगा कि किस तरह के जहर से उनकी मौत हुई और कितनी मात्र में उन्हें जहर दिया गया.
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि जांच रिपोर्ट को कानूनी मान्यता है और वे अदालत में स्वीकार्य हैं. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यहां पहुंचने के बाद थरूर ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत नहीं की और सीधा मध्य दिल्ली में लोधी एस्टेट स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुए.
थरूर के दिल्ली आने के दौरान विमान में एक टेलीविजन चैनल के संवाददाता ने उनसे कई सवाल पूछे. इसमें अब तक की जांच से क्या उन्हें कोई समस्या है या वह जांच से संतुष्ट हैं जैसे सवाल भी थे. जिस तरीके से उनके नौकर से पूछताछ की गयी उसके बारे में भी सवाल पूछा गया लेकिन उन्होंने ज्यादातर सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया.
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने विसरा के नमूनों को आगे की जांच के लिए विदेश भेजे जाने पर क्यों सवाल उठाया तो थरूर ने कहा कि उन्हें कोई समस्या नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘हां मैंने पत्र लिखा है, लेकिन उस पहलू से नहीं. मैं गोपनीय पत्रचार को जारी नहीं करता.’’ जांच अधिकारियों ने भी कहा था कि उनका इस मामले में अब तक आइपीएल से जुड़े किसी पहलू से सामना नहीं हुआ है, जैसा कुछ मीडिया खबरों में इसका संकेत दिया गया है.
सुनंदा गत वर्ष 17 जनवरी की रात को दक्षिण दिल्ली में एक पांच सितारा होटल में मृत पायी गयी थीं. इससे एक दिन पहले थरूर के साथ कथित प्रेम प्रसंगों को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनका पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से तकरार हुई थी.
शुरुआत में मामले में गठित विशेष जांच दल थरूर से सीधे पूछताछ करना चाहता था और जांच में शामिल होने के बारे में उनसे कहने के लिए एक नोटिस भी तैयार कर लिया गया था, लेकिन आखिरी क्षण में इसे नहीं भेजा गया क्योंकि पुलिस के आला अधिकारियों ने फैसला किया कि उनसे पूछताछ करने से पहले अन्य लोगों से पूछताछ की जाए.
थरूर ने कल कहा था कि वह निष्पक्ष जांच में पूरा सहयोग देंगे. उन्होंने किसी राजनैतिक दबाव और पूर्व निर्धारित नतीजे से मुक्त एक पेशेवर पुलिस जांच की मांग की थी.
दिल्ली पुलिस ने सुनंदा की मौत के मामले में आइपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था. यह मामला एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया था, जिसमें कहा गया था कि उनकी मौत अप्राकृतिक तरीके से और जहर देने से हुई थी.