”आप” से डर गई है भाजपा : केजरीवाल
नयी दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तरीखों का एलान आज किया जायेगा. इसको लेकर चुनाव आयोग 11 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेगा. सभी पार्टियों ने चुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुट गयी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच इस बार सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तरीखों का एलान आज किया जायेगा. इसको लेकर चुनाव आयोग 11 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेगा. सभी पार्टियों ने चुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुट गयी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच इस बार सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है.
दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का भाजपा से सीधा मुकाबला है क्योंकि कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में अपनी उपस्थिति खो चुकी है. भाजपा आम आदमी पार्टी से डर गई है.
केजरीवाल ने कहा ‘‘पिछली बार उन्होंने :कांग्रेस और भाजपा ने: हमें हल्के तौर पर लिया, मीडिया सहित हर किसी ने कहा कि हमें दो या तीन सीटें मिलेंगी. किसी को उम्मीद नहीं थी कि हम इतनी ज्यादा सीटें जीतेंगे, किसी को नहीं लगता था कि हम सरकार बनाएंगे, लेकिन इस बार दिल्ली में चीजें बदली हुई हैं.’’
आप नेता ने ‘‘दिल्ली चुनाव : अवसर और वैकल्पिक राजनीति की संभावनाएं’’ विषय पर, एक आयोजन में कहा ‘‘कांग्रेस की उपस्थिति नहीं है और आम आदमी पार्टी तथा भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है.’’ उन्होंने कहा ‘‘भाजपा एक के बाद एक चुनाव लड रही है और जीत रही है. लोकसभा, महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड लेकिन दिल्ली आने पर उनकी सांस फूलने लगी है.’’
केजरीवाल ने अपने समर्थकों से कहा ‘‘मैं एक संदेश लेकर दिल्ली से आया हूं कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में चुनाव जीत रही है और वह भी भारी बहुमत से. दिल्ली में शनिवार को भाजपा की रैली में एक नमूना दिखाई दे गया जहां उन्हें एक लाख लोगों के आने की उम्मीद थी लेकिन मीडिया ने खबर दी है कि 30,000 से भी कम लोग आए थे.
केजरीवाल ने कहा ‘‘इससे पता चलता है कि भाजपा दिल्ली के लोगों से अपना संपर्क खो चुकी है.’’ आयोजित रैली में स्वयं पर निजी हमले किए जाने को लेकर भाजपा नेताओं पर बरसते केजरीवाल ने कहा ‘‘इससे जाहिर होता है कि वे कितने भयभीत हैं. वे मेरे खिलाफ निजी टिप्पणियां कर रहे हैं लेकिन वे हमारे 49 दिन के शासन के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं कर पाए. इससे पता चलता है कि हमारे प्रशासन के समय को उन्होंने भी अच्छे दिनों की तरह माना है.’’
आम आदमी पार्टी की कर्नाटक इकाई के चंदा उगाही कार्यक्रम के तहत आयोजित दोपहर के भोज में शामिल होने के लिए केजरीवाल शहर आए थे। ‘‘लंच विद अरविंद’’ में कम से कम 20,000 रुपये का न्यूनतम योगदान देने वालों को आयोजन के लिए उनके पास बुक करने की अनुमति दी गई थी.
केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं आज चंदा जुटाने के लिए बेंगलूरु आया हूं. जो प्रतिक्रिया मिली उससे हम उत्साहित हैं. आप पारदर्शिता के साथ चंदा जुटा कर चुनाव लडती है. देश में पहली बार हमने साबित किया है कि पारदर्शिता के साथ जुटाए गए धन से चुनाव लडा जा सकता है और जीता जा सकता है.’’