17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी छावनी चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका, सभी सात सीटों पर मिली हार

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में छावनी बोर्ड के चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा ने यहां अपनी सातों सीटें गंवा दी हैं. इस हार से भाजपा सकते में है. हालांकि इस हार के लिए उन्होंने प्रशासन को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि उसने चुनाव चिन्ह […]

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में छावनी बोर्ड के चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा ने यहां अपनी सातों सीटें गंवा दी हैं. इस हार से भाजपा सकते में है. हालांकि इस हार के लिए उन्होंने प्रशासन को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि उसने चुनाव चिन्ह के आवंटन में धांधली की.

केंद्र में सरकार बनने के बाद पहली बार बीजेपी ने छावनी बोर्ड के लिए विधिवत सातों वार्ड में प्रत्याशी घोषित किए थे। यही नहीं प्रत्याशियों के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह आदि वरिष्ठ नेताओं ने जनसंपर्क भी किया था.
भाजपा के दिग्गज नेताओं लक्ष्मीकांत वाजपेयी, लक्ष्मण आचार्य, सुजीत सिंह आदि द्वारा इस चुनाव को लेकर पार्टी के समर्थन में जोर-शोर से प्रचार के बावजूद एक भी सीट पर विजय न मिलना भाजपा के लिए चिंता का विषय है. इसके लिए पार्टी के बीच विचार-विमर्श जारी है.
रविवार को हुए छावनी चुनाव में कुल 46 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में पहली बार इलेक्‍ट्रोनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया गया है. दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी छावनी परिषद का चुनाव परिणाम भी आज घोषित कर दिया गया है. यहां भारतीय जनता पार्टी को करारी हार मिली है. वाराणसी में सभी सीटों पर निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने अपना कब्‍जा जमा लिया है.
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में वाराणसी छावनी परिषद चुनाव में भाजपा की हार का असर दिखता है या दिल्‍ली छावनी परिषद चुनाव में बढ़त असर, यह वक्‍त आने पर पता चलेगा. आज ही दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें