विवेकानंद मेरे लिए प्रेरणा स्रोत : नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली: स्वामी विवेकानंद के विचारधाराओं से प्रभावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जयंती पर आज विवेकानंद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विवेकानंद प्रेरणा के स्रोत हैं और उनके विचारों ने उन्हें गहराई तक प्रभावित किया है. नरेंद्र मोदी ने कहा ‘स्वामी विवेकानंद को शत-शत प्रणाम, स्वामी विवेकानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 2:16 PM

नयी दिल्ली: स्वामी विवेकानंद के विचारधाराओं से प्रभावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जयंती पर आज विवेकानंद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विवेकानंद प्रेरणा के स्रोत हैं और उनके विचारों ने उन्हें गहराई तक प्रभावित किया है.

नरेंद्र मोदी ने कहा ‘स्वामी विवेकानंद को शत-शत प्रणाम, स्वामी विवेकानंद महान विचारकों में से एक माने जाते हैं और उनकी प्रेरणा का प्रकाश भारत के संदेश को विश्व तक पंहुचाता है.’ उन्होंने कहा ‘स्वामी विवेकानंद मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से प्रेरणा के स्रोत हैं, जिनके विचारों और आदर्श ने मुझे गहराई तक प्रभावित किया है.’
प्रधानमंत्री ने आह्वान किया कि हम भारत की प्रगति में युवाओं को एकीकृत करने में कोई कसर नहीं छोडें और पूरे राष्ट्र में युवा आधारित विकास सुनिश्चित करें. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की उन महत्वपूर्ण बातों और विचारों को आपस में साझा करिए जिन्होंने आपको प्रभावित किया है.

Next Article

Exit mobile version