धर्मगुरु के परिवार पर हमला, दो बच्चों की मौत

श्रीनगर : श्रीनगर के बेमिना क्षेत्र में एक स्थानीय धर्मगुरु के घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने आज तड़के हमला कर दिया, जिसमें उसके दो बच्चों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.पुलिस ने बताया कि बेमिना के इकबालाबाद क्षेत्र में रहने वाले इफ्तिखार अहमद फजर (सुबह) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 12:40 PM

श्रीनगर : श्रीनगर के बेमिना क्षेत्र में एक स्थानीय धर्मगुरु के घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने आज तड़के हमला कर दिया, जिसमें उसके दो बच्चों की मौत हो गयी.

इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.पुलिस ने बताया कि बेमिना के इकबालाबाद क्षेत्र में रहने वाले इफ्तिखार अहमद फजर (सुबह) की नमाज के लिए पास के मस्जिद गये थे, तभी कुछ हमलावर उनके घर में घुस गये.

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने एक तेज धार हथियार से अहमद की पत्नी नसीमा और उसके दो बच्चों की गर्दन काट दी.पुलिस ने बताया कि बांदीपुरा जिले के गुरेज क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले अहमद जब मस्जिद से घर पहुंचा तब तीनों को खून से लथपथ पड़ा देखा और तुरंत उन्हें अस्पताल ले गया.

उन्होंने बताया कि अहमद के दोनों बच्चों, मोहम्मद हासिम(दो वर्ष)और आलिया (तीन वर्ष) को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पत्नी नसीमा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.

Next Article

Exit mobile version