जेटली ने प्रमुख पदों पर एनआरआई की नियुक्तियों के सवाल को हंसी में उडाया
गांधीनगर: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एक और प्रवासी भारतीय (एनआरआई) अरविंद पनगढिया को मोदी सरकार में प्रमुख पद पर नियुक्त किए जाने संबंधी सवाल को आज हंसी में उडा दिया. एक और एनआरआई पनगढिया को प्रमुख पद पर क्यों नियुक्त किया गया है, इस सवाल को उन्होंने यह कहते हुए हंसी में टाल दिया,‘मुङो लगता […]
गांधीनगर: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एक और प्रवासी भारतीय (एनआरआई) अरविंद पनगढिया को मोदी सरकार में प्रमुख पद पर नियुक्त किए जाने संबंधी सवाल को आज हंसी में उडा दिया.
एक और एनआरआई पनगढिया को प्रमुख पद पर क्यों नियुक्त किया गया है, इस सवाल को उन्होंने यह कहते हुए हंसी में टाल दिया,‘मुङो लगता है कि एनआरआई को थोडा ज्यादा ही प्रतिनिधित्व मिल रहा है.
’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पनगढिया को नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.
इससे पहले अरविंद सुब्रमणियन को वित्त मंत्रलय में मुख्य वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया था.वित्तमंत्री ने कहा कि भले ही पनगढिया प्रवासी हों लेकिन उन्होंने अपने जीवन का बडा हिस्सा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय निकायों व विश्वविद्यालयों में बिताया है.
उन्होंने कहा,‘पनगढिया प्रख्यात अर्थशास्त्री हैं और उनका केंद्रबिंदु भारतीय अर्थव्यवस्था रहा है. हमारे मुख्य वित्तीय सलाहकार भी इसी श्रेणी में आते हैं.