चांडी सरकार पर संकट बरकरार, कैबिनेट की बैठक
तिरुवनंतपुरम : सौर समिति घोटाले को लेकर कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय की गंभीर टिप्पणियों के एक दिन बाद गठबंधन के नेता राजनीतिक एवं कानूनी संकटों में फंसी ओमन चांडी सरकार के लिए कोई रास्ता निकालने के लिए यहां बैठक कर रहे हैं. दो साल पहले सत्ता में आयी सरकार को […]
तिरुवनंतपुरम : सौर समिति घोटाले को लेकर कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय की गंभीर टिप्पणियों के एक दिन बाद गठबंधन के नेता राजनीतिक एवं कानूनी संकटों में फंसी ओमन चांडी सरकार के लिए कोई रास्ता निकालने के लिए यहां बैठक कर रहे हैं.
दो साल पहले सत्ता में आयी सरकार को उस समय और शर्मिंदगी झेलनी पड़ी जब सरकार के मुख्य सचेतक एवं केरल कांग्रेस (एम) विधायक पीसी जार्ज मुख्यमंत्री और गृह मंत्री द्वारा इस मामले से निबटने के तरीके के खिलाफ खुलकर सामने आ गये.
जार्ज ने संकेत दिये थे कि वह कल रात मुख्य सचेतक का पद छोड़ देंगे लेकिन कांग्रेस (एम) नेता और वित्त मंत्री के एम मणि ने इस संभावना को खारिज कर दिया.
केरल उच्च न्यायालय ने कल सौर समिति घोटाले में जांच के बारे में गंभीर टिप्पणियां की थीं लेकिन चांडी ने इस गतिविधि पर इस्तीफा देने की संभावना को खारिज कर दिया.
राज्य कैबिनेट आज अपनी साप्ताहिक बैठक करेगी जहां सरकार के सामने मौजूद मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.