भोपाल : कांग्रेस प्रवक्ता एवं सांसद संदीप दीक्षित ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वड्रा द्वारा कमाई गई सम्पत्ति के बारे में बात करने के लिये उनकी आलोचना की है.दीक्षित ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि वड्रा द्वारा कमाई गई सम्पत्ति के बारे में किसी को कोई बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जिसे आवश्यकता हो वह इस बारे में अदालत अथवा अन्य माध्यमों से जानकारी ले सकता है.
एक प्रश्न के उत्तर में दीक्षित ने शिवराज सिंह के इस बयान को गलत बताया कि दो दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता चिंतित थे.उन्होंने कहा कि वास्तव में यदि चौहान राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के बीच हुई बातचीत के बारे में सुनेंगे तो स्वयं चिंतित हो जायेंगे. दीक्षित ने पत्रकारों को खाद्य सुरक्षा विधेयक से होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया.