संकट में है देश:वरुण

बहराइच : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी ने आज कहा कि देश संकट में है और जनता को एक ऐसा नेता एवं टीम चुननी चाहिये जो सिर्फ मुल्क के लिये ही समर्पित हो.वरुण ने जनसंघ के दो बार के विधायक रहे और हाल में बेहद तंगहाली में श्रवस्ती के जिला अस्पताल में आखिरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 6:27 PM

बहराइच : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी ने आज कहा कि देश संकट में है और जनता को एक ऐसा नेता एवं टीम चुननी चाहिये जो सिर्फ मुल्क के लिये ही समर्पित हो.वरुण ने जनसंघ के दो बार के विधायक रहे और हाल में बेहद तंगहाली में श्रवस्ती के जिला अस्पताल में आखिरी सांस लेने वाले भगौती प्रसाद के परिजन से मुलाकात करने के बाद बहराइच में आयोजित भाजपा की सभा में कहा कि देश इस समय संकट में है.

उन्होंने कहा कि संकट के समय में जनता को आगामी लोकसभा चुनाव में एक ऐसा नेता, बल्कि एक ऐसी टीम चुननी चाहिये जो देश के लिये हो और वह सिर्फ देश के लिये ही सोचती हो. वरुण ने पूर्व विधायक भगौती प्रसाद के परिजन को एक लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब भ्रष्टाचार चरम पर है, प्रसाद जैसे ईमानदार नेता भी मौजूद हैं. हमें उनसे सीख लेनी चाहिये.

गौरतलब है कि वर्ष 1967 और 1969 में श्रवस्ती की इकौना सीट से जनसंघ के टिकट पर विधायक चुने गये भगौती प्रसाद की गत नौ जुलाई को जिला अस्पताल में गम्भीर बीमारी के कारण निधन हो गया था. बेहद गरीबी में जीवन गुजारने वाले प्रसाद को अंतिम दिनों में चाय की दुकान चलाकर गुजारा करना पड़ा था. इसके पूर्व, जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से वरुण के रोडशो के मार्ग पर बदलाव कर दिया. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखी गयी.

प्रदेश के पूर्व मंत्री अक्षयवरलाल गोंड रोडशो को शहर के अंदर से ले जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये लेकिन बाद में वरिष्ठ नेताओं के समझाने पर वे मान गये. बहरहाल, जिला प्रशासन ने वरुण के रोडशो को शहर के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी.

Next Article

Exit mobile version