नेतृत्व के अभाव की वजह से आई आर्थिक मंदी: मोदी
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आर्थिक मंदी को लेकर संप्रग सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि नेतृत्व का अभाव और नीतियों में जड़ता अर्थव्यस्था की हालत के लिए जिम्मेदार हैं. मोदी ने आज यहां एक पुरस्कार समारोह में कहा कि स्टॉक बाजार में मध्य वर्ग का विश्वास खोना, बुनियादी […]
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आर्थिक मंदी को लेकर संप्रग सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि नेतृत्व का अभाव और नीतियों में जड़ता अर्थव्यस्था की हालत के लिए जिम्मेदार हैं.
मोदी ने आज यहां एक पुरस्कार समारोह में कहा कि स्टॉक बाजार में मध्य वर्ग का विश्वास खोना, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उत्साह की कमी, रुपये में गिरावट, कम बचत, कीमतों में वृद्धि तथा चालू खाते के घाटे के लिए मनमोहन सिंह की सरकार जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि देश में कोयले का भंडार है और बिजली संयंत्र हैं, लेकिन बिजली का उत्पादन नहीं हो रहा है.मोदी ने कहा, बिजली के संयंत्र बंद पड़े हैं क्योंकि कोई नेतृत्व नहीं है और नीतियों में जड़ता है. किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है.गुजरात के मुख्यमंत्री ने पिछले साल मनमोहन सिंह के उस बयान को लेकर उन निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते हैं.
उन्होंने कहा, गुजरात में हम मानते हैं कि पैसे खेतों, कारखानों में पैदा होते हैं. पैसे श्रमिकों के पसीनों से बनते हैं. सिर्फ सही नेतृत्व की जरुरत है. मोदी ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर भी हमला बोला और उनके उस सुझाव की जमकर आलोचना की जिसमें चिदंबरम ने कहा था कि लोगों को सोने में निवेश नहीं करना चाहिए.