लोस की एक और विधानसभा की छह सीटों के लिए 13 फरवरी को उपचुनाव
नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज पश्चिम बंगाल में लोकसभा की एक सीट और विभिन्न राज्यों में विधानसभा की कुल छह सीटों के लिए 13 फरवरी को उपचुनाव कराने की घोषणा की. मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की बनगांव सीट के अलावा […]
नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज पश्चिम बंगाल में लोकसभा की एक सीट और विभिन्न राज्यों में विधानसभा की कुल छह सीटों के लिए 13 फरवरी को उपचुनाव कराने की घोषणा की.
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की बनगांव सीट के अलावा अरुणाचल प्रदेश, गोवा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में विधानसभा की एक एक सीट के लिए 13 फरवरी को उप चुनाव कराये जायेंगे.अरुणाचल प्रदेश में लिरोमोडा, गोवा में पणजी, तमिलनाडु में श्रीरंगम, पश्चिम बंगाल में कृष्णागंज, महाराष्ट्र में मुखेड और आंध्र प्रदेश में तिरुपति विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव होंगे.
संपत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ इन उपचुनावों के कार्यक्रमों की भी घोषणा की.चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक इन उपचुनावों के लिए अधिसूचना 19 जनवरी को जारी की जायेगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी होगी. इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 जनवरी तक नाम वापस लिये जायेंगे. मतदान 13 फरवरी को होगा और मतगणना 16 फरवरी को होगी.