जम्मू कश्मीर से राज्यसभा की चार सीटों के लिए सात फरवरी को चुनाव
नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज जम्मू कश्मीर से राज्यसभा की चार सीटों के लिए सात फरवरी को चुनाव कराने की घोषणा की है. इन सीटों का कार्यकाल अगले महीने समाप्त होने वाला है. जम्मू कश्मीर से राज्यसभा के जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है वे हैं कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद और […]
नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज जम्मू कश्मीर से राज्यसभा की चार सीटों के लिए सात फरवरी को चुनाव कराने की घोषणा की है. इन सीटों का कार्यकाल अगले महीने समाप्त होने वाला है.
जम्मू कश्मीर से राज्यसभा के जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है वे हैं कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद और सैफुद्दीन सोज (दस फरवरी) तथा नेशनल कांफ्रेंस के गुलाम नबी वानी और मोहम्मद शफी (15 फरवरी ).
चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक अधिसूचना 21 जनवरी को जारी की जायेगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी होगी. इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिये जायेंगे. मतदान 7 फरवरी को होगा और उसी दिन शाम में मतगणना करायी जायेगी.