पीआईबी ने स्वामी विवेकानंद पर वेबपेज का निर्माण किया
नयी दिल्ली: पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर आज एक वेबपेज का शुभारंभ किया.इस वेबपेज में स्वामी विवेकानंद की दुर्लभ तस्वीरें और वर्ष 1893 में शिकागो में धर्म संसद में उनके द्वारा दिये गये भाषण की ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है. एक सरकारी बयान में बताया गया है कि यह […]
नयी दिल्ली: पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर आज एक वेबपेज का शुभारंभ किया.इस वेबपेज में स्वामी विवेकानंद की दुर्लभ तस्वीरें और वर्ष 1893 में शिकागो में धर्म संसद में उनके द्वारा दिये गये भाषण की ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है.
एक सरकारी बयान में बताया गया है कि यह वेबपेज पीआईबी की वेबसाइट से जुडा हुआ है. इसमें विवेकानंद के बचपन के दिनों से लेकर रामकृष्णहंस परमहंस के साथ उनकी मुलाकात, पूरे भारत और दुनिया में उनकी यात्रा और धर्मसंसद में उनके अनुभवों को बेहद कलात्मक तरीके से दर्शाया गया है. इस वेबपेज का निर्माण रामकृष्ण मिशन नई दिल्ली, अद्धैत आश्रम कोलकाता, बेलूर मठ हावडा, रामकृष्ण मिशन और डीएवीपी की प्रदर्शनी इकाई से प्राप्त सामग्री से किया गया है.