नयी दिल्ली: एक ओपिनियन पोल के अनुसार भाजपा 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा की आधी सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.
Advertisement
दिल्ली में भाजपा 35 और आप 29 सीटें जीत सकती हैं: ओपिनियन पोल
नयी दिल्ली: एक ओपिनियन पोल के अनुसार भाजपा 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा की आधी सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. ‘इंडिया टीवी-सीवोटर’ ओपिनियन पोल के अनुसार, सात फरवरी को होने वाले चुनाव में आप 29 सीटों पर जीत दर्ज कर कडी टक्कर दे सकती है.इसके अनुसार कांग्रेस का प्रदर्शन पिछली बार से भी […]
‘इंडिया टीवी-सीवोटर’ ओपिनियन पोल के अनुसार, सात फरवरी को होने वाले चुनाव में आप 29 सीटों पर जीत दर्ज कर कडी टक्कर दे सकती है.इसके अनुसार कांग्रेस का प्रदर्शन पिछली बार से भी खराब होने के आसार हैं. पिछली बार यह आठ सीटें जीत कर भाजपा और आप के बाद तीसरे स्थान पर थी.ओपिनियन पोल के अनुसार इसे सिर्फ पांच सीटें मिलने की संभावना है. पिछले वर्ष दिसंबर 2013 में हुए चुनावों में भाजपा की झोली में 31 सीटें आयी थी.
भाजपा को 42 फीसदी, आप को 40 फीसदी और कांग्रेस को 11 फीसदी मत मिलने की उम्मीद की गयी है. दिल्ली में पिछली बार तीनों पार्टियों के मतों का प्रतिशत क्रमश: 33, 29, 25 था. ओपिनियन पोल के अनुसार, भाजपा मध्य दिल्ली में नौ सीटें, बाहरी दिल्ली में 11 सीटें और यमुना पार क्षेत्र में 11 सीटें जीत सकती है. जबकि आप क्रमश: नौ, चौदह और छह सीटें जीत सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement