Advertisement
इसरो के नये अध्यक्ष बने ए. एस किरण कुमार
नयी दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नये अध्यक्ष ए.एस किरण कुमार होंगे. केंद्र ने अगले तीन सालों के लिए इसरो अध्यक्ष के रूप में किरण कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है. डॉ के. राधाकृष्णन के 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने के बाद किरण कुमार को अध्यक्ष पद के लिए चुना […]
नयी दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नये अध्यक्ष ए.एस किरण कुमार होंगे. केंद्र ने अगले तीन सालों के लिए इसरो अध्यक्ष के रूप में किरण कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है. डॉ के. राधाकृष्णन के 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने के बाद किरण कुमार को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है.
मंगलयान मिशन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले किरण कुमार इससे पहले अहमदाबाद में स्पेस एप्लिकेशन सेंटर में निदेशक पद पर विराजमान थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में किरण कुमार के नाम को चुना गया. किरण कुमार इस वक्त इसरो के वरिष्ठ सदस्य हैं. किरण कुमार के बाद अध्यक्ष पद की दौर में सतीश धवण अनुसंधान केंद्र के निदेशक एम.वाई.एस. प्रसाद थे.
पिछले दिनों मंगलयान मिशन के प्रमुख के. राधाकृष्णन की सेवानिवृति के बाद सरकार ने भू- विज्ञान सचिव शैलेश नायक को अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा था.
किरण कुमार साल 1975 से ही इसरो से जुड़े हुएहैं.उन्होंने चंद्रयान और मंगलयान मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उन्हें वर्ष 2012 में इलेक्ट्रो सिस्टम ग्रुप के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया था. विश्व मौसम संगठन में किरण कुमार ने इसरो का प्रतिनिधित्व किया है. उन्हें पिछले साल ही सरकार ने पद्म श्री सम्मान से पुरस्कृत किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement