भारत ने संयुक्त राष्ट्र के उत्तर-2015 के विकास एजेंडे के लिए जतायी प्रतिबद्धता

संयुक्त राष्ट्र : भारत ने सार्थक उत्तर-2015 विकास एजेंडे एवं इस साल पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर महत्वाकांक्षी नतीजे पाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा है कि वर्ष 2015 ‘वैश्विक कार्रवाई’ का वर्ष हो सकता है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के कार्यवाहक स्थायी प्रतिनिधि भगवंत बिश्नोई ने कहा कि उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 1:01 PM
संयुक्त राष्ट्र : भारत ने सार्थक उत्तर-2015 विकास एजेंडे एवं इस साल पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर महत्वाकांक्षी नतीजे पाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा है कि वर्ष 2015 ‘वैश्विक कार्रवाई’ का वर्ष हो सकता है.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के कार्यवाहक स्थायी प्रतिनिधि भगवंत बिश्नोई ने कहा कि उनका देश प्राथमिकता के विभिन्न क्षेत्रों में साझा लक्ष्य हासिल करने की दिशा में वैश्विक कार्रवाई के लिए एक साथ मिल कर काम करने की सदस्य देशों की क्षमता समझता है.
वर्ष 2015 के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्राथमिकताओं के बारे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के की ब्रिफिंग के लिए अनौपचारिक पूर्णाधिवेशन बैठक में हिस्सा लेते हुए बिश्नोई ने कहा, ‘‘यह वर्ष वैश्विक कार्रवाई का वर्ष हो सकता है, जैसा संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इसे कहा है.’’ बिश्नोई ने महासचिव को आश्वस्त किया कि भारत इस वर्ष के प्रमुख लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सक्रिय एवं सकारात्मक कदम उठा रहा है.

Next Article

Exit mobile version