गोवा के मंत्री का बयान, समलैंगिकों को ”सामान्य” लोगों की तरह बनाएंगे
पणजी: गोवा के एक मंत्रीरमेशतावड़करने समलैंगिक समुदाय के लोगों के बारे में अनुठा बयान देते हुए कहा है कि सरकार समलैंगिकों को ‘सामान्य’ बानाने के लिए केंद्र की स्थापना करेगी. जहां उनकी समस्या का समाधान करने के लिए उन्हें मुफ्त चिकित्सा और दवाएं मुहैया की जाएंगी. तावड़कर ने राज्य सरकार की युवा पॉलिसी की घोषणा […]
पणजी: गोवा के एक मंत्रीरमेशतावड़करने समलैंगिक समुदाय के लोगों के बारे में अनुठा बयान देते हुए कहा है कि सरकार समलैंगिकों को ‘सामान्य’ बानाने के लिए केंद्र की स्थापना करेगी. जहां उनकी समस्या का समाधान करने के लिए उन्हें मुफ्त चिकित्सा और दवाएं मुहैया की जाएंगी. तावड़कर ने राज्य सरकार की युवा पॉलिसी की घोषणा करने के दौरान यह बात कही.
गोवा सरकार की नयी युवा पॉलिसी की चर्चा करते हुए राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री रमेशतावड़करने कहा कि सरकार ऐसी नीति लाने पर विचार कर रही है जिसमें एलजीबीटी (लेसबीयन गे बाइसेक्सुअल ट्रासजेंडर) और किन्नर कम्युनिटी के लोगों के साथ बेगाना व्यावहार नहीं किया जाएगा. सरकार एक ऐसा केंद्र स्थापित करेगी जहां इन्हें सामान्य बनाने के लिए इलाज किया जाएगा.
तावड़कर ने कहा कि इस पॉलिसी के तहत एलजीबीटी लोगों दवाओं के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह केंद्र नशामुक्ति केंद्रों की तर्ज पर होगा. तावड़कर ने कहा कि अन्य केसों जैसे नशे की लत के शिकार लोग, विस्थापित युवा और जुवेनाइल अपराधियों की तरह सर्वे के आधार पर उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा.