उबर कैब रेप कांड : ड्राइवर के खिलाफ आरोप गठित
नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी में हुए चर्चित उबर कैब दुष्कर्म कांड में आरोपी ड्राइवर शिव कुमार यादव के खिलाफ आज आरोप गठित कर दिया. यादव पर अदालत ने दुष्कर्म, अपहरण और आपराधिक धमकी देने के मामले में आरोप तय किया गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने […]
नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी में हुए चर्चित उबर कैब दुष्कर्म कांड में आरोपी ड्राइवर शिव कुमार यादव के खिलाफ आज आरोप गठित कर दिया. यादव पर अदालत ने दुष्कर्म, अपहरण और आपराधिक धमकी देने के मामले में आरोप तय किया गया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एप्स से गुड़गांव से दिल्ली लौटने के दौरान एक 25 वर्षीया युवती ने कैब बुक किया था. उस युवती के साथ चालक शिव कुमार यादव ने रास्ते में दुष्कर्म किया था और हत्या की धमकी थी. इस मामले में देश में काफी हंगामा मचा था.
उस समय संसद का शीतकालीन सत्र जारी होने के कारण संसद में भी सरकार की विपक्ष ने जोरदार घेराबंदी की थी. बाद में इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को बयान देना पड़ा था. साथ ही सरकार ने कैब आधारित टैक्सी सेवा के लिए नये गाइड लाइन बनाये थे.