राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोहडी की बधाई दी
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद हंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को लोहडी, मकर संक्रांति और पोंगल की बधाई दीं.राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘मेरी कामना है कि फसलों की कटाई से जुडे ये त्यौहार विभिन्न समुदायों और भारत के क्षेत्रों को भाईचारे और स्नेह के बंधन […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद हंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को लोहडी, मकर संक्रांति और पोंगल की बधाई दीं.राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘मेरी कामना है कि फसलों की कटाई से जुडे ये त्यौहार विभिन्न समुदायों और भारत के क्षेत्रों को भाईचारे और स्नेह के बंधन में बांध कर रख सकें और संपन्नता, समृद्धि तथा नए अवसरों के एक युग की शुरुआत के प्रतीक बनें.’’
लोहडी 13 जनवरी, मकर संक्रांति 14 जनवरी और पोंगल 15 जनवरी को हैं.उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने अपने संदेश में कहा कि यह त्यौहार फसल की कटाई के मौसम से जुडे हैं और देशभर में बडे ही उल्लास और उमंग के साथ मनाए जाते हैं जो हमारे देश की विविधता में एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कामना करता हूं कि ये त्यौहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सद्भाव लाएं.’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘लोहडी के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. लोहडी भरपूर फसल एवं समृद्धि के साथ साथ आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, शांति व उल्लास लाए.’’